
आज के दिन एक ताजा खबर मिली है कि जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में दो से तीन अंत तक वादी छिपे हुए हैं। और हमारे जवान शहादत का बदला लेने के लिए ऑपरेशन चालू कर दिया है और एनकाउंटर में एक और भारतीय जवान जख्मी हुआ है
जम्मू कश्मीर में हमारे तीन जवान की शहादत के बीच सुरक्षा एजेंसियां अब एक्शन मोड में आ चुकी है। आनंतनाग में दो या तीन आंतकवादी पकड ने का पूर जोश में ऑपरेशन चल रहा है। Anantnag Encounter के पीछे TRF के आंतकवादी संगठन जवाब दार हे।
Anantnag attack वाला TRF आतंक वादी संगठन 2019 में बना था तब से लेकर उसने क्या कुछ खतरनाक किया है आईए जानते हैं।

कश्मीर के अनंतनाग में 13 सितंबर को आतंकी ओर हमारे भारतीय जवान के बिच मुठभेड़ चल रही थी । मुठभेड़ में अंत क्यों नहीं हमले के दौरान हमारे भारतीय 2 सैनिक और हमारे 1 पुलिस कर्मी की जान चली गई। हमारी आर्मी अब उन्हें जंगलों में ढूंढ रही है क्योंकि उन्हें जंगलों की तरफ देखा गया है । हालांकि उनमें से एक आतंकी की पहचान हो चुकी है उसकी उम्र 22 साल है और उसका नाम उजेर खान है। यह आतंकी 26 अगस्त 2022 से लापता हो गया था। यह अनंतनाग के नजदीक के ही कोकरनाग का रहने वाला था। और आज तक की मुताबिक यह हमला लश्कर ए तैयबा से जुड़े संगठन TRF का किया हुआ हमला था ।
यहां पर जो तीन जवान शहीद हुए हैं उनमें से एक था हुमायूं पर जिसकी हाल ही में शादी हुई थी हुमायूं भट्ट की 2 महीने की एक बेटी है और उनकी शादी पिछले साल हुई थी।
किस तरीके से हमारे तीनों जवान शहीद हुए यहां पर हुआ गया था। जैसी हमारे आर्मी जवान और हमारे पुलिस को एक खबर मिली कि इस इलाके में आतंकवादी है । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब यह खबर मिली तब सी और पुलिस एक जॉइंट सर्च ऑपरेशन चला रही थी। जैसे ही दो जवान और एक पुलिस एक बिल्डिंग के ऊपर चढ़ाने गए तो वहां से सीधी आतंकवादियों ने गोलाबारी शुरू कर दी जिसमें तीनों को गोलियां लगी। यहां पर उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन वहां पर हमारे दोनों आर्मी और पुलिस कर्मचारि शहीद हो गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक के अंत की संगठन लश्कर ए तैयब से जुड़े हुए थे।
-
क्या इसरो गहरी नींद में सो रहे विक्रम लैंडर को फिर से जगा सकता है? जानें चंद्रयान-3 के भविष्य के बारे में.
-
A 53-foot asteroid is heading for Earth! learn what NASA has to say.
-
Jammu Kashmir encounter live:Anantnag Encounter कौन से संगठन के आंतकवादी थे