
india vs bhart: भारत कहो या तो फिर इंडिया
जय भारत के साथ आज हम एक बात शुरू करते हैं। भारत कहो या तो फिर इंडिया इस बात पर आज इंडिया में बहुत बड़ी डिबेट और एक शब्दों की कड़वी लड़ाई चल रही है।

5 सितंबर की बात है टाइम्स नाउ ने रिपोर्ट किया कि भाजपा की सरकार इंडिया को भारत नाम से बदल रहे हैं। हालांकि दोनों ही नाम एक ही है। बीजेपी की सरकार एक regulation लाने वाली है पार्लियामेंट मे। यह खबर फेलते ही मीडिया पर सारे लोगों ने साइड लेना चालू कर दिया यहां पर कुछ मीडिया ने जिसे लोग मोदी मीडिया के नाम से जानती है उन्होंने ट्विटर पर लोगों से सवाल किया आपके देश का नाम क्या होना चाहिए
भारत
इंडिया
भारत इंडिया दोनों ही
आजादी के 70 साल बाद अब देश का नाम क्या होना चाहिए इस बात पर डिबेट चल रही है हमारेआजादी के 70 साल बाद अब देश का नाम क्या होना चाहिए इस बात पर डिबेट चल रही है हमारे भारत में या तो फिर इंडिया में
यहां पर कई युटुबर जिसको जहां से फायदे मिलता है वह उसकी तरफ बोलने लग रहा है । जिसे ज्यादा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पसंद है वह उनकी साइड ज्यादा खींचेगा ध्रुव राठी उनमें से ही है ।अगर हम बात करें ध्रुव राठी की तो वह हर बार बीजेपी को छोड़कर दूसरी हर पार्टी की तरफ होता है क्योंकि वह अपनी चैनल में सिर्फ बीजेपी नेताओं को इस तरीके से दिखता है जैसे यही लोग सबको गलत राह पर ले जा रहे हैं। हालांकि सब जानते हैं कि भाजपा सरकार आने से इंडिया कितना आगे बढ़ चुका है। यहां पर एक बीजेपी की नेता से गलती हो गई यहां पर उन्होंने कहा कि इंडिया शब्द एक गाली है और यह हमें अंग्रेजों ने दिया है और यह बीजेपी के mp के नेता हरशनाथ सिंघ यादव थे।
कुछ ऐसे ही शब्द यूट्यूबर ढूंढ लेते हैं और उसको मीडिया या तो फिर यूट्यूब पर दिखाना चालू करके पूरी ही पार्टी को बदनाम करने की कोशिश करते हैं । अगर हम पूरी बाल्टी में से एक आम खराब हो तो हम पूरी बाल्टी फेक नहीं देते है,ऐसे ही यहां पर कोई एक नेता कुछ अनाप-शनाप बोल दे तो उसकी वजह से पूरी पार्टी को हम बदनाम नहीं कर सकते ।
सोशल मीडिया में खबर फैलने के बाद हमारे इंडियन मिनिस्टर अनुराग ठाकुर का कहना है कि यह सब अफवाह है इंडिया नाम नहीं हटाया जाएगा।
इन सब में हम देखे तो इंडिया और भारत को आपस में ही क्यों लड़वाया जा रहा है क्या कारण है और क्यों इस वक्त यह डिबेट पूरे भारत में चल रही है। खुद को ट्रेनिंग में लाने के लिए इस डिबेट पर हर कोई कूद पड़ा है। लेकिन हकीकत क्या है । आईए समझते हैं इस वीडियो के अंदर।
आप में से सभी लोग शायद जानते होंगे कि हमारे भारत या तो फिर इंडिया का असली नाम क्या है अगर यहां किसी ke मन me डाउट हो तो उसे क्लियर करने के लिए हम साफ कर देते हैं कि हमारे इंडियन कोनस्टूसेशन ऑफ इंडिया।( constitution of India)
की 1आर्टिकल की पहली लाइन क्या है?
इंडिया घेटिज भारत सेल बी अ यूनियन स्टेट ।
यह लिखा है इंडिया की इंग्लिश संविधान के में।
अगर हम हमारे संविधान का हिंदी वर्जन पढे तो यहां पर लिखा है कि
भारत अर्थात इंडिया राज्यों का संघ होगा ।
तो हमारे देश का नाम भारत और इंडिया दोनों ही किस तरीके से पड़ा यह बहुत ही बड़ी स्टोरी है यहां पर महोम्मद जिन्ना और जवाहरलाल नेहरू की बहुत बड़ी लड़ाई भी हो गई थी जब हमारा भारत देश आजाद हुआ था तब पाकिस्तान ने अपनी अलग मांग की थी लेकिन यहां पर जब महात्मा गांधी को पता चला कि जिन्ना को सबसे पहला प्रधानमंत्री बनादे तो जिन्ना अपना अलग से पाकिस्तान नहीं बनाएंगा । यहां पर महात्मा गांधी उसे हां कह देते हैं कि हां तुम्हें पहले प्रधानमंत्री बना दिया जाएगा लेकिन तुम अलग से पाकिस्तान मत बनाओ भारत को एक रहने दो लेकिन यहां पर हमारे जवाहरलाल नेहरू जी कुछ ऐसा उनके बारे में बोल देते हैं सबके सामने कि , मैं अपने मंत्रिमंडल में जिन्ना को नौकर के रूप में भी नहीं देख सकता प्रधानमंत्री तो बहुत दूर की बात है। इस बात पर जिन्ना बहुत भड़क गया और उसने पाकिस्तान अलग से बनाने की ठान ली। यहां पर मोहम्मद जिन्ना के एक डॉक्टर ने भी कई लोगों को बताया कि जिन्ना को टीबी हो गया है और वह 6 से 7 महीना ही जिंदा रहेंगे , उसके बाद वह मर जाएंगे उसे बनजाने दो प्रधानमंत्री उसके बाद जिसको प्रधानमंत्री बनना है वह बन जाना, लेकिन यहां पर किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। और भारत-पाकिस्तान दोनों ही अलग हो गए लेकिन जब यहां पर बात हुई दोनों ही देश की नाम रखने की तो जीना ने अपने ही मन से सोच लिया कि हम अपना नाम पाकिस्तान रखेंगे और जो भारत वाले हैं वह अपना नाम हिंदुस्तान या तो फिर भारत रखेंगे उसने बिल्कुल नहीं सोचा था कि जवाहरलाल नेहरू वह भारत का नाम इंडिया रखने वाले हैं ,क्योंकि इंडिया नाम एक बहुत बड़ी ब्रांड बन चुकी थी ,पूरी दुनिया में लोग इंडिया देश को ही जानते थे। जब मोहम्मद जिन्ना को यह बात पता चली तब वह बहुत ज्यादा भड़क गये थे ,यह बात अंग्रेज सरकार ने भी साफ-साफ उसकी बुक स्टोरी में लिखी है। हमारे इंडियन पारलामेंट में भी बहुत ज्यादा डिबेट हुई थी हमारे देश के नाम को लेकर । कई लोगों ने अलग-अलग नाम सुझाव दिए किसी ने भारत खंड कहा किसी ने हिंदुस्तान कहा किसी ने आर्यवंश कहा ऐसे कई सारे नाम यहां पर सामने आए लेकिन अंत में सब की सहमति से इंडिया देटिस भारत , अर्थात भारत हि इंडिया है इस बात पर सब की सहमति बन गई । लेकिन आजकल हमारे भारत में अलग-अलग पार्टियां है ,जो अपने वोटिंग के लिए लोगों को भड़काने के लिए अपना अलग-अलग पहलू लाकर सबके सामने शब्दो की लड़ाई खड़ी करते है । हम जानते हैं कि आज बीजेपी के अलावा हर पार्टी एक साथ जुड़ गई है। उन्होंने अपनी एलाइन का नाम इंडिया रखा है। उनको लगता है कि इन लोगों के नाम इंडिया रखने से बीजेपी की सरकार इंडिया नाम को हटा रही है। लेकिन यह सिर्फ उनकी धारणा है यह सच नहीं है।
अब बात करें इंडिया शब्द की।
जैसा कि हम जानते हैं कि इंडियन शब्द का हमारे संविधान में भी करीबन 900 बार इश्तेमाल होता है।
उदाहरण के रूप में हम देखें तो संविधान का आर्टिकल
52 द प्रेसिडेंट ऑफ़ इंडिया
Article 63 the vice president of India
Article 124 supreme court of India
Article 124B Chief justice of India इसी तरीके से हमारे इंगलिश संविधान में करीब 900 बार इंडिया शब्द का इस्तेमाल किया गया है ।
इसके अलावा हमारे इंडिया के बुनियादी institution और आर्गेनाइजेशन ने भी इस शब्द का इस्तेमाल किया है
Election commission of India
Indian railways
इंडियन एयर फोर्स
Indian penal code
इंडियन एडमिनिस्ट्रेटीव सर्विस
Indian Navy
Steel authority of India limited
Coal India limited
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया
इंडियन आर्मी
और जिस इसरो ने हमें चांद तक पहुंचा या उसी इसरो का पूरा नाम भी
इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन है।
और हमारे पासपोर्ट पर भी लिखा हुआ है
रिपब्लिकओफ इंडिया उसी के साथ लिखा है भारत गणराज्य
तो हमें अभी तक समझ में आ गया होगा कि जब हम हिंदी में इसका उल्लेख कर दे तो हम इसे भारत के नाम से उल्लेख करते हैं अगर हम इसे इंग्लिश में उल्लेख कर रहे हैं तो हम इंडिया शब्द का इस्तेमाल करते हैं। एक देश के दो नाम होना कोई अलग बात नहीं है दुनिया में से कई देश है जिसके दो-दो नाम है हमारा पड़ोसी चीन जिसे पूरी दुनिया चीन के नाम से जानती है चीन के अंदर आप किसी को उसके का नाम पूछेंगे तो वह बताएगा zhongguo, वैसे ही जापान को हम जापान कहते लेकिन जापानी लोग इसे निप्पोंन कहते हैं । ऐसे कई देश है जिसके दो-दो नाम है। इसके पीछे का रीजन यही है कि जो नाम वहां की लैंग्वेज में लिखा जाता है वही नाम आप जब इंग्लिश वर्ड में लिखते हो तो उसका अर्थ कुछ अलग हो जाता है उसकी वजह से हर कंट्री अपना एक अलग से नाम सबके सामने रखती है। यहां पर ध्रुव राठी सिर्फ एक तरफा वीडियो बनाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं ध्रुव राठी का कहना है कि नरेंद्र मोदी को अब इंडिया नाम से चीड़ मचती है ,क्योंकि इंडियन की अपोजिशन पार्टी ने अपना अलाइंस का नाम इंडिया रखा है । ध्रुव राठी ने सिर्फ बीजेपी के एक नेता के बोले गए शब्दों को पड़कर पूरे भाजपा सरकार को यहां पर रोस्ट करने की कोशिश की है जो सरासर गलत है ।ध्रुव राठी का हमारी सरकार पर उंगली उठाने का मतलब है ,मोदी को वोट देने वाले bhart ke har nagrik par ungli uthna । किसी एक नेता के शब्दों से पूरी पार्टी को बदनाम करना यह ठीक बात नहीं है।
अगर ध्रुव राठी जिस जर्मनी में रहते हैं क्या वहां के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के बारे में कुछ ऐसा बोला पाते ?
जैसा कि हम सब जानते हैं इंडिया शब्द बहुत पुराना है उसको ब्रिटेन लोगों ने नहीं दिया था हमारे इतिहास में हमारे भारत देश के कई नाम मौजूद है । लेकिन इंडिया शब्द सबसे ज्यादा तब फेमस हो गया जब ब्रिटेन लोग इंडिया पर शासन करने लगे । इंडिया नाम उन्होंने नहीं दिया था लेकिन सबसे ज्यादा इस्तेमाल ईन्हीं लोगों ने किया था ।
अगर भारत की सरकार चाहती है कि इंडिया नाम को निकाल कर सिर्फ भारत कर दिया जाए तो यह इतना आसान भी नहीं होगा क्योंकि उन्हें पारलामेंट में बिल पास करवाना होगा लेकिन यह बिल इतनी जल्दी पास करवाना आसान नहीं होगा ।kyu ki यहां पर उन्हें 66% पारलामेंट मेंबर्स का सपोर्ट चाहिए। और जब किसी देश का नाम बदल जाता है तो यहां पर उसे हर जगह से नाम बदलना पड़ता है चाहे आर्मी यूनिफॉर्म हो पुलिस यूनिफॉर्म हो हमारे पैसे हो या तो फिर चाहे हर वह चीज जहां पर इंडिया शब्द का इस्तेमाल किया गया है उसको बदलना पड़ेगा इसके लिए बहुत ज्यादा अमाउंट भी चाहिए एक रिपोर्ट के मुताबिक 14000 करोड रुपए इंडिया नाम को भारत नाम से बदलने में हो सकता है। आज के वीडियो के लिए सिर्फ इतना ही। लेकिन आप थोड़ा राजनीति से हटकर आपके देश के बारे में सोचे क्योंकि यहां पर चाहे यूट्यूब पर हो या राजनेता सब एक जैसा ही बोलते हैं क्योंकि हर किसी को अपनी पार्टी से लगा होता है चाहे वह यूट्यूब पर हो या तो फिर नेता ।
india,india vs bharat,bharat vs india,west indies vs india,bharat,india vs pakistan,india vs netherlands playing 11,india vs england warm up match highlights,india as bharat,bharat india,indian youtuber,india to bharat,china vs india,india name as bharat,india that is bharat,west indies india odi,india vs bangladesh,rename india as bharat,naming india as bharat,india vs england,india vs cambodia,india vs hong kong,renaming india as bharat
AltinaSchinasi bharat bharat vs india BJP's NDA Ally Approaches Seema Haider For 2024 Polls Cat-Eye Frames DC vs RCB DC vs RCB 2023 Designer dream11 From PUBG To Politics gaza war Google Doodle IMD india india as bharat israel israel gaza war israel hamas war israel news israel palestine israel palestine conflict israel palestine news israel palestine tensions israel palestine war israel palestine war latest news israel palestine war live israel palestine war live news israel vs palestine israel vs palestine war update israel war israel war coverage manipur government manipur news in hindi manipur video palestine palestine and israel palestine israel war palestine news palestine war sapta sagaradaache ello Super Mario teen patti teen patti app teen patti master Vikram Lander
-
Dream11 जीतें और First Rank प्राप्त करें 1 करोड़ जीतें
-
DC vs RCB: Virat Kohli becomes only second batter after David Warner to hit 50 fifties in IPL
-
DC vs RCB: Virat Kohli becomes only second batter after David Warner to hit 50 fifties in IPL