रिश्वत खोरी सूरत में नहीं होना चाहिए ।(और भारत में)
मैं जानता हूं कि यह बात बोलकर मैं फस भी सकता हूं लेकिन फिर भी मैं यह बात सबके सामने लाने की पूरी कोशिश करूंगा। रिश्वत को खत्म करना ही मेरा मकसद है ।

जनता की आवाज उठेगी | सूरत की सरकार को ईस मुद्देपर ध्यान केंद्रित करवाना चाहूंगा ।
पूरी हकीकत जाने:- (Day 9- 9 – 2023)(5:30 pm के आसपास ) सूरत में सहारा दरवाजा RTO के क्रेन नंबर 5 के मेंबरो ने मेरी गाड़ी आईमाता रोड़ से उठाकर सहारा दरवाजा RTO लेकर गए । और जब मे गाडी लेनेगया तो एक RTO के मेम्बर ने मुझे जाते ही पूछा कि ‘कहां से आपकी गाड़ी उठाई गई थी, और कौन सी गाड़ी है’ यहां पर मैंने उसे मेरा गाड़ी नंबर बताया (GJ -01-FN-3731) उसने मेरे प्रूफ मांगे ,मेने licence, RC book , PUC यह आरटीओ के ईसी मेंबर को दिखाया जिसने ब्लू कलर की शर्ट पहनी थी और ऊपर RTO लिखा हुआ था (क्रेन नम्बर 5 वाले मेंबर में से एक)। फिर उसने मुझसे कहा कि ट्रांसफर लेटर गाड़ी नंबर का दिखाओ। मैंने कहा वह नहीं है। तो उसने कहा की ₹500 दे दो। मैंने कहा की लेना हेतो ₹200 लो, उसकी तरफ से जवाब आया 500₹ दो वरना चलान कटवलो 650₹ का । मैंने यहां पर चलान कटवाना ही ठीक समझा और मैंने यहां पर अपनी चलान कट वाली ₹650 की। यहां पर भारत का नागरिक होने के नाते मेरा सूरत की सरकार और RTO से कुच्छ सवाल हे।

सवाल –
(1)क्या इसमें RTO के बड़े मेंबर्स को इस बारे में पता है कि उनके पीठ पीछे उनके क्रेन के मेंबर उनसे 10 फीट दूर होते हुऐभी ऐसे रिश्वत मांगते हैं ,और गाड़ी छोड़ देते हैं ?
(2) अगर कोई 500₹ बिना स्लिप के देता है तो क्या पैसे उनकी जेब में जाता है कि सरकार में जाता है, जिसे कि कुछ डेवलपमेंट सिटी के अंदर हो?
(3) RTO कि यह जवाबदारी नहीं बनती है कि इस तरीके से कोई हरकत RTO के अंदर हो रही हो और RTO उसे बंध करवा दे?
(4) हम नागरिक पार्किंग करने का कानून तोड़ते है, तो क्या RTO के मेम्बर (जो रिश्वत लेते हो )ये कानून नही तोड़ते ?
(5) अगर आरटीओ वाले गाड़ी उठा कर ले जाते हैं और गाड़ी में कोई नुकसान हो जाती है तो उसकी भरपाई कौन करेगा ? (क्योंकि आज RTO ने मेरी साइड लाइट तोड़ दी है जिसका फोटो भी मैं यहां पर लगा दिया है )
(मेरा नाम है – जीड़िया महेशकुमार धीरूभाई )(Jidiyamahesh1@gmail.com)
अगर आप भी आवाज उठाना चाहते हैं तो हमें इस चैनल के माध्यम से हमारी आवाज पाहोचानी होगी। अगर आप भी कुछ कहना चाहते हैं सब लोगों के साथ मिलकर आवाज उठाना चाहते हैं तो इस चैनल में आवाज उठाईए)
इस चैनल में सब की सही आवाज (SMS* )को इस चैनल में डाला जाएगा । इस चैनल में मेरे अकेले का हक नहीं है । एक भारत एक आवाज । पहला कदम हम बढ़ाएंगे ना हम रिश्वत देंगे और न लेने देंगे।
टेलीग्राम-https://t.me/jantaki_aavaj_risvat_khori_bandh
रिसवत देने की सजा होती है वह मुझे होनी चाहिए और जो लेने की सजा है वह उन सबको होनी चाहिए जो जो ले रहा है। क्योंकि जो जो रिश्वत लेते हैं वह बंद हो जाए तो देने वाले और कायदा तोड़ने वाले दोनों ही बंद हो जाएंगे। जब पूरा पैसा पूरा दंड सरकार के पास जाएगा तो पैसों का कुछ शहर में नया प्रोसेस होगा, अगर किसी के जेब में जाता है* तो उसका देश का कुछ भला नहीं होता । किसी को कम देने से अच्छा है कि पूरा दंड सरकार को ही दें ताकि ऐसे लोग जो बिना डर के ही हमसे रिश्वत मांगते हैं और हम उन्हें दे देते थे ऐसे लोग बंद हो जाए।


-
क्या इसरो गहरी नींद में सो रहे विक्रम लैंडर को फिर से जगा सकता है? जानें चंद्रयान-3 के भविष्य के बारे में.
-
A 53-foot asteroid is heading for Earth! learn what NASA has to say.
-
Jammu Kashmir encounter live:Anantnag Encounter कौन से संगठन के आंतकवादी थे